ट्रेलर पलटने से एक की मौत, पांच की हालत गम्भीर

ट्रेलर पलटने से एक की मौत, पांच की हालत गम्भीर
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर पलटने से एक की मौत, पांच की हालत गम्भीर


सिद्धार्थनगर, 1 फरवरी (हि. स)। जनपद के पकड़ी चौराहे के पास एक ट्रेलर सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया। जिससे टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।मौके पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

जिला मुख्यालय से उसका बाजार जाने वाले मार्ग पर पकड़ी चौराहा के पास मोड़ पर प्लाई से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सड़क के किनारे सवारी भर रहा टेम्पो इसके नीचे दब गया। इस घटना में टेम्पो पर सवार पचास वर्षीय अज्ञात की मौत हो गई । जबकि साठ वर्षीय जोखन पुत्र नरेश निवासी राम गढ़वा बृजमनगंज जनपद महाराज गंज , बारह वर्षीय आदित्य पुत्र अवधेश निवासी केसारी थाना चिल्हिया जिला सिद्धार्थनगर , बत्तीस वर्षीय उर्मिला,पैतीस वर्षीय अवधेश पुत्र पलटन निवासी केसारी व पैतालीस वर्षीय राकेश पुत्र नंद किशोर निवासी धर्म पुर जनपद महराजगंज गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने पहुंचकर जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story