ट्रेकीयोस्टमी की मदद से मरीज को सांस लेने में सुविधा होती है : डा. पुलक पुनीत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेकीयोस्टमी की मदद से मरीज को सांस लेने में सुविधा होती है : डा. पुलक पुनीत


- नाै घंटे चली सीएमई में आबूधाबी, उप्र, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार से आए एनेस्थीसिया के विशेषज्ञों ने गाइडलाइंस बताईं

मुरादाबाद, 03 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुरादाबाद के एनेस्थीसिया एंड एनाटामी विभागों की ओर से मंगलवार को कैडवरिक एयरवे पर नेशनल वर्कशाप हुई। जिसमें मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया, एनाटामी, ईएनटी, डेंटल के पीजी स्टुडेंट्स ने एयरवे सिक्योर की न्यू टेक्नोलाजीज़ का हैंड्स आन सघन प्रशिक्षण चला। करीब नौ घंटे तक चली सीएमई में आबूधाबी, यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार से आए जाने-माने एनेस्थीसिया के विशेषज्ञों ने विस्तार से एयरवे सिक्योर तकनीक पर हैड्स आन वर्कशाप एंड रीसेंट गाइडलाइंस बताईं।

वर्कशाप में सभी एक्सपर्ट्स ने एयरवे सिक्योर के नए विकल्पों को न केवल पीपीटी के जरिए साझा किया बल्कि टीएमयू मेडिकल कालेज के एमडी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकली करावाया। सीएमई के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला। उल्लेखनीय है कि, मौजूदा वक्त में इन तकनीकें का उपयोग कैंसर पीड़ितों के ट्रीटमेंट में किया जाता है।

इस मौके पर अतिथियों आबूधाबी के लाइफ केयर हास्पिटल से डा. पुलक पुनीत, ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी, देहरादून से डा. जीएस झीते, एएमयू, अलीगढ़ के डा. सईद मुईद, सिनर्जी हास्पिटल, देहरादून से डा. सुधीर कुमार, एसएसजीआईएमएस एंड आरसी, अल्मोड़ा से डा. ऊर्मिला पलारिया, बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर के डा. संतोष कुमार शर्मा के अलावा टीएमयू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एनके सिंह, मेडिकल कालेज के डीन एकेडमिक्स डा. एसके जैन, एन्सथीसिया के एचओडी डा. मुकेश कुमार प्रसाद, सीनियर रेडियोलाजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी, वर्कशाप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा. शहबाज आलम, साइंटिफिक सेक्रेटरी डा. पायल जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का पौधे देकर स्वागत किया गया। अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

वर्कशाप के अंत में सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ओर प्रतिभागियों ने कैडवरिक आथ भी ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के संग हुआ। वर्कशाप में सरस्वती मेडिकल कालेज, हापुड़, रामा मेडिकल कॉलेज, पिलखुवा, एसआरएमएस, बरेली, एचआईएमएस, देहरादून, ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी, देहरादून, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, मेरठा बिम्स, गजरौला के एमडी स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। संचालन डा. ईशानिका मदान और डा. त्राप्ति सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story