वृक्ष ही पर्यावरण के सच्चे योद्धा: डॉ.मुख्तियार सिंह

वृक्ष ही पर्यावरण के सच्चे योद्धा: डॉ.मुख्तियार सिंह
WhatsApp Channel Join Now
वृक्ष ही पर्यावरण के सच्चे योद्धा: डॉ.मुख्तियार सिंह


कानपुर,06 जुलाई(हि.स.)। वृक्ष ही पर्यावरण के सच्चे योद्धा हैं। वृक्ष ही हमारे वातावरण को साफ एवं प्रदूषण मुक्त रखते हैं। जितनी ज्यादा हरियाली होगी उतना ही अधिक स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण होगा। यह बातें शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अरोल प्रक्षेत्र पर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृहद पौधरोपण करने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था कानपुर के उपनिदेशक डॉक्टर मुख्तियार सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान होती है। वातावरण में नमी के स्तर को नियंत्रित करते हैं तथा मिट्टी के कटाव को रोकने में भी सहायक है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है।

डॉ सिंह ने वृक्ष पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक पेड़ लगाने और जंगलों के निर्माण या कम से कम शेष जंगलों को जीवित रखने की अपील की है। पौधरोपण सुनिश्चित करता है कि वन्य जीवों के लिए पर्याप्त वन विकसित किए जाएं। ताकि वन्य जीव विलुप्त न होने पाए।

इस पौधरोपण में अमरूद, बेल, आंवला, कटहल, करौंदा, सहजन एवं अशोक सहित लगभग 75 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस वृहद वृक्षारोपण के अवसर पर बीज प्रमाणीकरण अधिकारी चंद्रबाबू तथा बीज प्रमाणीकरण निरीक्षक अरुण कुमार कटियार, प्रक्षेत्र अधीक्षक एन. बी. सिंह तथा प्रक्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story