हमारे जीवन के लिए अनमोल रत्न हैं वृक्ष : पवन मिश्र
देवरिया, 30 जुलाई (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा ने एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जुलाई से चलाए जा रहें दस दिवसीय वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का समापन कराया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं में पांच साै पौधे वितरित किया एवं विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल रत्न हैं। शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधरोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण की आवश्यकता हैं, जिससे पौधे वृक्ष बनकर हमें फल-फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन भी देंगे।
मण्डल अध्यक्ष गौरीबाजार आदित्य सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं, इसके लिए जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधरोपण करना पड़ेगा। पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, प्राकृतिक आपदाओं से बचने के पौधरोपण जरूरी हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भगवान यादव ने किया। इस अवसर पर अम्बिकेश पाण्डेय, अजय दुबे, सिद्धनाथ यादव, महेंद्र निषाद, शोभाराम वर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरुण मिश्र, रविन्द्र निषाद, रामसकल वर्मा, भोला मद्देशिया उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।