ट्रांसपोर्टरों ने यातायात पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
मेरठ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। यातायात पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर शनिवार को ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रांसपोर्टरों ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी तरह के टैक्स समय से भरने और सारा कार्य ईमानदारी से करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनका उत्पीड़न करते हैं।
मेरठ ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को ट्रांसपोर्टरों ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ शहर में ट्रफिक पुलिस ने वसूली के लिए अवैध रूप से लोगों को तैनात किया हुआ है। यदि किसी भी ट्रक चालक के पास वैध कागजात नहीं है तो भी इन्हें अवैध रूप से रखे गए लोगों द्वारा वसूली कराकर शहर में एंट्री दी जाती है। वाहनों की फिटनेस के लिए जब भी ट्रकों को शास्त्रीनगर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय लेकर जाते हैं तो उन्हें रास्ते में रोका जाता है। उनसे बदसलूकी की जाती है और अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। मांग पूरी नहीं करने पर ट्रक चालकों के वाहनों का चालान कर दिया जाता है। ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि जब भी परिवहन विभाग कार्यालय में वाहनों को ले जाते हैं तो उन्हें बिजली बंबा बाइपास और रेलवे रोड पर बैरियर लगाकर रोक लिया जाता है। उनसे कहा जाता है कि यहां नो-एंट्री है। इस दौरान वाहन चालकों की कोई बात नहीं सुनी जाती है, जबकि उनके सभी तरह के दस्तावेज पूरे होते हैं। केवल वाहनों की फिटनेस करानी होती है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों के सामने दोहरी चुनौती पैदा हो रही है कि वह अपने वाहनों का फिटनेस टेस्ट कैसे कराएं? एसपी ट्रैफिक ने इन समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।