राहुल गांधी के बयान पर परिवहन मंत्री के विवादित बोल,मिक्स बताया
वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदू को लेकर बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। मंगलवार को शहर में आए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं तो क्या राहुल गांधी हिंदू हैं। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट होगा तो उसमें पारसी, क्रिश्चियन, और मुस्लिम भी निकलेगा। राहुल गांधी के परदादा पारसी थे। माता जी क्रिश्चियन हैं। राहुल गांधी मिक्स हैं। पेपर लीक मामले में घिरे सुभासपा के जखनिया विधायक बेदीराम से जुड़े सवालों पर परिवहन मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए एक है। ये सपा और बसपा की सरकार नही है। अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की हार पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अयोध्या में राष्ट्रवाद कमजोर और जातिवाद हावी हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।