महामंडलेश्वर टीना मां के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने निकले किन्नर

महामंडलेश्वर टीना मां के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने निकले किन्नर
WhatsApp Channel Join Now
महामंडलेश्वर टीना मां के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने निकले किन्नर


--हाथों में तख्तियां लेकर मतदाताओं को किया जागरूक

प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को किन्नरों ने किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।

उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर सड़क पर उतर आए। पत्थर गिरजाघर से रैली निकालकर सुभाष चौराहे पहुंचे। सभी के हाथों में मतदाता जागरूकता सम्बंधी पोस्टर और बैनर भी थे। साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए नारे भी लगा रहीं थीं।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशाल्यानंद गिरि ने कहा कि आने वाला चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। इसमें सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करने में हमारा एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजना नंद गिरि ने कहा कि मतदान के प्रति आज किन्नर सड़क पर उतरे हैं। मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें इसका प्रयोग सही दिशा में करना है। ताकि पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बने। रैली के दौरान किन्नर अखाड़ा की नैना, शोभा, मनीषा, शिवानी, सारिका, शीतल सहित बड़ी संख्या में किन्नर शिष्य थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story