आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंका, ग्रामीण परेशान
जालौन, 13 जुलाई (हि.स.)। जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम इटौरा में विद्युत सप्लाई के लिए 63 केबीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिससे ग्राम में विद्युत सप्लाई होती थी। दो दिन पहले आकाशीय बिजली उक्त ट्रांसफार्मर पर गिर गयी, जिससे विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया और विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी। इस उमस भरे मौसम में विद्युत बाधित होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने शनिवार काे एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।