समाज कल्याण विभाग में गठित होगी ट्रांसफार्मेशन टीम

समाज कल्याण विभाग में गठित होगी ट्रांसफार्मेशन टीम
WhatsApp Channel Join Now
समाज कल्याण विभाग में गठित होगी ट्रांसफार्मेशन टीम


लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने ट्रांसफार्मेशन टीम एवं कंसलटेंट अगले सात दिनों में नियुक्त करने का निर्देश निदेशक, समाज कल्याण को दिया है। ताकि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित वृद्धावस्था पेंशन और परिवारिक लाभ योजनाओं में आवश्यकतानुसार बदलाव कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं की परिधि में लाया जा सके।

राज्यमंत्री ने निदेशक को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि प्रधानमत्री मोदी के रिफार्म-परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा चुनिन्दा योजनाओं की प्रणाली को रूपांतरित करने की योजना है। इसके अंतर्गत ट्रांसफार्मेशन टीम विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति का अध्ययन कर बदलाव के लिए समाधान प्रस्तावित करेंगी। टीम में विषय के विशेषज्ञ अधिकारी, आईटी एक्सपर्ट, कानून के विशेषज्ञ, अकादमिक विशेषज्ञ और परामर्शदाता शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story