बस्ती : 73 मुख्य आरक्षियों व 109 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण
बस्ती, 17 जून (हि.स.)। मंडल में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिये ग्रीष्मकालीन स्थानान्तरण के तहत पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज ने 73 मुख्य आरक्षियों तथा 109 उप निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला किया है।
इनमें कई ऐसे मुख्य आरक्षी तथा उप निरीक्षक हैं जो तीन साल से ज्यादा समय से मंडल में सेवारत थे। इतनी बड़ी संख्या में हुये तबादले के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प है। माना जा रहा है कि गैर जनपद से आये नये पुलिसकर्मी बेहतर परिणाम देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।