उत्तर प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। अभी कई और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलें किए जा सकते हैं।
चार आईएएस अफसरों के तबादले के क्रम में आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग का सहायक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन को बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह आईएएस प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनाती मिली है। इससे पहले वे विशेष सचिव मत्स्य के पदभार संभाल रहे थे। आईएएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर आयुक्त आबकारी भेजा गया है। वे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।