मेरठ रेंज में 70 इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में स्थानांतरण

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ रेंज में 70 इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में स्थानांतरण


मेरठ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के तबादलों की गाड़ी चल निकली है। मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा ने 70 इंस्पेक्टर के स्थानांतरण सूची जारी की है। दीवाली के बाद इन इंस्पेक्टरों को उनके तैनाती स्थलों के लिए रिलीव किया जाएगा।

पुलिस विभाग में मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा ने इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी की है। इसमें 70 इंस्पेक्टरों के नाम शामिल हैं। यह सभी इंस्पेक्टर अपने तैनाती वाले जिलों में तीन साल पूरे कर चुके हैं और अब रेंज के दूसरे जिलों में उनका स्थानांतरण किया गया है। दीवाली के बाद तबादला सूची में शामिल इंस्पेक्टरों को रिलीव किया जाएगा। तबादला सूची के अनुसार ओमप्रकाश सिंह, भंवरपाल सिंह को मेरठ से हापुड़, अतर सिंह, कुलदीप सिंह, संजय कुमार वर्मा, समर बहादुर सिंह को मेरठ से बागपत, नीरज मलिक, जितेंद्र कुमार दुबे, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, दिग्विजय नाथ शाही, देवेंद्र सिंह, हरिवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, अजय कुमार, रामनारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, आसिफ अली, राजेश कुमार, उपेंद्र सिंह को मेरठ से बुलंदशहर स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार से इंस्पेक्टर अरुणा राय, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, संजीव कुमार, पटनीश कुमार को बुलंदशहर से बागपत, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार सिंह, सुभाष सिंह, जयकरण सिंह, अजय पंवार, शत्रुघ्न यादव, संजीव कुमार चौहान, राजेश कुमार, मोहन लाल, प्रताप सिंह, अशोक कुमार को बुलंदशहर से मेरठ भेजा गया है। बुलंदशहर से हापुड़ जितेंद्र कुमार, अमर सिंह, राजीव कुमार सक्सैना, कामेश कुमार, संजय कुमार, ऋषिपाल सिंह, संजीव कुमार त्यागी, अशोक कुमार, नरेश कुमार का स्थानांतरण किया गया है। बागपत से मेरठ अशोक कुमार सोलंकी, देवेश कुमार, जयप्रकाश यादव, विरजा राम का तबादला हुआ है। बागपत से बुलंदशहर रामनिवास, सलीम अहमद, इसहाक हुसैन, रविरतन सिंह का ट्रांसफर हुआ है। इसी तरह से हापुड़ से बुलंदशहर हेम सिंह, सोमवीर, रजनी वर्मा, सुनीता मलिक, धारा सिंह का तबादला किया गया है। हापुड़ से मेरठ शीलेश कुमार, प्रतिभा त्यागी, सुमन कुमार सिंह को भेजा गया है। हापुड़ से बागपत कैलाश चंद, सुरेंद्र सिंह, श्यौदान सिंह, अमित सिंह, मनु सक्सेना का ट्रांसफर हुआ है। दीवाली के बाद इन सभी को रिलीव कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story