उप्र में 167 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

उप्र में 167 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में 167 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला


लखनऊ,13 दिसम्बर (हि.स.)। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार की देर रात को उत्तर प्रदेश में 167 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिलों में तीन साल या उससे अधिक समय बिता चुके अधिकारियों की इस सूची में नाम है। इनके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं।

पुलिस मुख्यालय से जो सूची जारी की गई है उसके मुताबिक, अनूप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर, दिलीप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर,सैफुद्दीन बेग को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से प्रयागराज भेजा गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश से कुल 167 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। एक अपर पुलिस अधीक्षक इन्दुप्रभा सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसी तरह देर रात को ही तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story