रामनयन सिंह समेत चार आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण
लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात रहे पीपीएस से आईपीएस बने रामनयन सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। रामनयन की तरह ही आईपीएस केशव कुमार को भी कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त पद पर स्थानान्तरण किया गया है।
इनके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रहे आईपीएस महेंद्र पाल सिंह को डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं आईपीएस शिवाजी को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं के पद पर स्थानान्तरण कर दिया गया है। चारों आईपीएस को आज ही नवीन तैनाती का चार्ज लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।