ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ग्रामीण ने दम तोड़ दिया।
थाना बहेडी क्षेत्र के गांव मुरारपुर निवासी रामदयाल पुत्र बुद्ध सेन (58 ) साइकिल से बाजार सामान लेने जा रहे थे रास्ते में गुड़वारा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को बहेडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रामदयाल के परिवार में छह बच्चे हैं। रामदयाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।