वाराणसी-प्रयागराज रेलमार्ग पर जल्द 130 किमी. की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन: अनुप्रिया पटेल
- जिगना व चुनार रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का केंद्रीय राज्यमंत्री किया लोकार्पण
मीरजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को जिगना रेलवे स्टेशन पर ग्राम जासा बघौरा के सामने एक फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास व एक चुनार रेलवे स्टेशन बने फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार रेल सेवाओं और अवसंरचना के उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 98,015 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश को 2024-25 के बजट में 19,575 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। पूरे भारत में रेल परियोजनाओं को बहुत तेज गति से पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारतीय रेल के स्वरूप को बदलना और रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों और सिग्नलिंग को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।
उन्होंने कहा कि विकसित एवं समृद्ध भारत के संकल्प को पूरा करने एवं यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से चुनार रेलवे स्टेशन पर 8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार छह मीटर चौड़े और 102 मीटर लंबे नवनिर्मित पैदल यात्री उपरिगामी पुल जनता को समर्पित किया जा रहा है। इसके साथ ही, प्रयागराज जंक्शन व दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण के मद्देनजर, जिगना-गैपुरा के मध्य (किलोमीटर संख्या 758/5 पर ग्राम-जासा बघौरा के सामने) 6 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 60 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े एवं जिगना रेलवे स्टेशन पर 2.5 करोड़ की लागत से 40 मीटर लंबे व तीन मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास किया जा रहा है।
53 करोड़ की लागत से आरओबी,आरओबी का शिलान्यास
केंद्रीय राज्यमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से कछवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम भैंसा में स्थित पुलिस चौके के पास 43.65 करोड़ की लागत से प्रस्तावित ऊपरगामी (आरओबी) एवं स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 5 करोड़ 40 लाख रेलवे अंडरपास ब्रिज व निगतपुर कछवा रोड पर अंडरपास 4.55 करोड़ का शिलान्यास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।