यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण
-प्रशिक्षित केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने जनपदों में 27 से 3 फरवरी तक देंगे प्रशिक्षण
प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज मुख्यालय में यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मार्गदर्शन में बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रथम बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बोर्ड सचिव ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता, परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के पूर्व प्रकटन एवं नकल पर अंकुश लगाने के बारे में चर्चा हुई। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम के डबल लॉक आलमारी में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी आदि के सम्बन्ध में प्रथम बार परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सचिव ने बताया कि इसी के तहत परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर उस परिक्षेत्र के प्रत्येक जनपद से तीन-तीन केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देने के लिए परिषद के 10 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एवं प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय के 5-5 प्रशासनिक अधिकारियों को जनपदों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए परिषद मुख्यालय में ऑडियो-वीडियो प्रजेन्टेशन के माध्यम से गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव दिव्यकांत शुक्ल के साथ-साथ अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव गोरखपुर विनोद कृष्ण, क्षेत्रीय सचिव बरेली नीरज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं उपसचिव प्रशासन देवब्रत सिंह ने भी दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 मास्टर ट्रेनर्स 21 से 25 जनवरी के मध्य सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रत्येक जनपद के तीन-तीन केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने जनपदों में 27 जनवरी से 03 फरवरी के मध्य जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिनका पर्यवेक्षण क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।