प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक जनपद में हाे एक मास्टर ट्रेनर की तैनाती : प्रमुख सचिव

WhatsApp Channel Join Now
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक जनपद में हाे एक मास्टर ट्रेनर की तैनाती : प्रमुख सचिव


लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए प्रत्येक जनपद में एक मास्टर ट्रेनर तैनात करना है। प्रत्येक त्रैमास में मुख्यालय पर उनकी ट्रेनिंग भी कराना है। इसके लिए रिसोर्स पर्सन की सूची तैयार किया जाये।

शुक्रवार को कौशल विकास मिशन कार्यालय में समीक्षा बैठक करते हुए प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि विभिन्न प्रकार के घरेलू कामगारों के कौशल विकास और उनके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जनपदों में डोमेस्टिक हेल्प कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है। डोमेस्टिक हेल्प कौशल प्रशिक्षण केंद्र में संचालित किये जाने वाले उपयोगी पाठ्यक्रमों को भी निर्धारित करें।

बैठक में उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की वार्षिक समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य-योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रमुख सचिव ने मिशन के कार्य क्षेत्र को विस्तारित करने तथा मुख्यालय में कार्मिकों की संख्या में वृद्धि व उनकी क्षमता निर्माण किए जाने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, वित्त नियंत्रक संदीप कुमार, सहायक निदेशक डॉ. एम.के.सिंह तथा आशीष कुमार के साथ-साथ समस्त प्रबन्धक व सहायक प्रबन्धक मैनेजर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story

News Hub