उपचुनाव को लेकर रिटरनिंग अधिकारियों का प्रशिक्षण
लखनऊ, 20 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर उप्र निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में रिटरनिंग अधिकारियों को चुनाव से जुड़े हर पहलु पर प्रशिक्षित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आज प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ है। इसमें रिटरनिंग अधिकारियों को चुनाव को निष्पक्षता से कराने को लेकर हर विषय बिन्दु की जानकारी दी गयी है। उपचुनाव में लगने वाले समस्त अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न करायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।