मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत
संभल, 21 दिसम्बर (हि.स.)। चंदौसी में रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को जीआरपी पुलिस इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।
यह हादसा रविवार सुबह करीब 07:45 बजे चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी जंक्शन पर हुआ। युवक प्लेटफार्म नंबर एक पर बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहा था, तभी वह मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसके हाथ और पैर कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में भर्ती कराया। करीब डेढ़ घंटे के उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल रेफर कर दिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचने पर डॉ. विश्वनाथ प्रताप सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। शाम 05 बजे पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जीआरपी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि युवक मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान चपेट में आया था। उसकी पहचान के लिए फोटो सर्कुलेट की गई है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है और वह बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

