मीरजापुर में ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटा समेत चार की मौत

मीरजापुर में ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटा समेत चार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटा समेत चार की मौत


मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा नरायनपुर के पास गलत दिशा से आ रही कार शनिवार की देर रात ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में मां-बेटा समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सोनभद्र से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से वाराणसी गए थे। देर रात वापस लौटते समय कस्बा नरायनपुर के पास कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और कार के भी परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल एम्बुलेंस की मदद से लालबहादुर चिकित्सालय वाराणसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान शकीला बानो (56), हुस्न आरा (40), समिता परवीन (35) व दिलशान बख्तियार (12) की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक की तहरीर पर ट्रेलर समेत चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story