बकरीद पर बड़ी ईदगाह के पास बदला रहेगा यातायात

बकरीद पर बड़ी ईदगाह के पास बदला रहेगा यातायात
WhatsApp Channel Join Now
बकरीद पर बड़ी ईदगाह के पास बदला रहेगा यातायात


कानपुर, 16 जून (हि.स.)। ईद-उल-जुहा(बकरीद) के अवसर पर शहर की सबसे बड़ी ईदगाह बजरिया थाना के पास यातायात बदला रहेगा। यह बदलाव प्रात: पांच बजे से लेकर नमाज की समाप्ति तक रहेगा। इसके बाद यातायात पूर्व की भांति संचालित होगा और इस दौरान पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

डीसीपी यातायात आरती सिंह ने रविवार को बताया कि सोमवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर बड़ी ईदगाह बजरिया पर नमाज होना प्रस्तावित है। नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा और यह डायवर्जन प्रात: पांच बजे से नमाज समाप्ति तक यथावत बना रहेगा।

लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात कर्नलगंज चौराहा से बांये मुड़कर बजरिया चौराहे (बकरमण्डी ढाल) की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे यातायात कर्नलगंज चौराहे से सीधे शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गोल चौराहा व हैलट की ओर से आने वाला यातायात बेनाझाबर तिराहे से सीधे ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे यातायात बेनाझावर तिराहे से बांये मुड़कर चांदनी नर्सिंग होम के सामने से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। जरीब चौकी (पी-रोड़) की ओर से आने वाला यातायात रामबाग चौराहे से बजरिया चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे यातायात रामबाग चौराहे से बांये मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे की ओर से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। 80 फीट रोड की ओर से आने वाला यातायात ब्रह्मनगर चौराहे से बांये मुड़कर ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे यातायात ब्रह्मनगर चौराहे से आगे रामबाग तिराहे से दांहिने मुड़कर पी रोड होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इसके अलावा छह बगलिया चौराहे की ओर से आने वाला यातायात मकरावर्टगंज ढाल से दांहिने ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे यातायात मकरावर्टगंज ढाल से आगे शनिदेव मन्दिर तिराहे से बांये मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हलीम कॉलेज चौराहे (नाला रोड़) की ओर से आने वाला यातायात बजरिया चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसे यातायात सीसामऊ चौराहे से बांये मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। लकडमण्डी रोड़ की ओर से आने वाला यातायात कायस्थाना चौराहा से आगे बजरिया व बकरमण्डी ढाल की ओर नहीं जा सकेंगे।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

बताया कि लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चुन्नीगंज चौराहे से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे वाली रोड़ पर सड़क के दोंनो ओर पार्क कर सकेंगे। गोल चौराहा व हैलट की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को वीरेन्द्र स्वरूप ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगे। जरीब चौकी (पी-रोड़) की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रामबाग तिराहे से पहले पी रोड़ पर सड़क के दोंनो ओर पार्क कर सकेंगे। 80 फीट रोड की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को ब्रह्मनगर चौराहे से पहले 80 फीट रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे। छह बगलिया चौराहे की ओर आने वाले नमाजी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लकड़मण्डी रोड पर सड़क के दोंनो ओर पार्किंग कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story