यातायात माह : सुनिए! जिंदगी बचाते हैं नियम, इनका पालन जरूर करें

WhatsApp Channel Join Now
यातायात माह : सुनिए! जिंदगी बचाते हैं नियम, इनका पालन जरूर करें


मीरजापुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना। वाहन की तेज रफ्तार और गलत दिशा हादसों की वजह बन रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी एक से 30 नवंबर तक यातायात माह के दौरान पुलिस जनमानस को नियम सिखाएगी।

यातायात माह नवंबर में पुलिस का पूरा जोर लोगों को जागरूक करने पर है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। चालकों को संकेतों व सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित करेंगे। स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। पेंपलेट भी बांटेगे। यातायात माह मनाने का उद्देश्य सम्मानित नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयुक्त विंध्याचल मंडल डा. मुथुकुमार स्वामी बी. व पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के साथ यातायात माह का शुभारंभ किया। साथ ही जागरूकता के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने समेत यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकती है।

यातायात के प्रति जागरूकता लाएगी चेतना रथ

जनजागरण को प्रभावी बनाने के लिए यातायात जागरूकता चेतना रथ व स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट की यातायात जागरूकता रैली को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर पीएसी बैंड पार्टी व पुलिस बल के साथ रवाना किया। यातायात जागरूकता चेतना रथ जनपद भम्रण कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी। इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में यातायात पुलिस व स्वयंसेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबंध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story