मौनी अमावस्या को लेकर यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी

मौनी अमावस्या को लेकर यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी
WhatsApp Channel Join Now
मौनी अमावस्या को लेकर यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी


प्रयागराज, 07 फरवरी (हि.स.)। माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जहां एक ओर सुरक्षा बढ़ाई गई है,वहीं ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। 07 फरवरी की सायं 10 बजे से 10 फरवरी को 24 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक-चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा।

माघ मेला, पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया है कि माघ मेला आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्लॉट 17 पार्किंग, गल्ला मंडी दारागंज, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर दाहिने एवं बायें बनी पार्किंग एवं ओल्ड जीटी कछार पार्किंग रहेगी।

उन्होंने बताया है कि संगम आने वाले श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। वापसी में अक्षयवट मार्ग होते हुए इण्टरलॉकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड स्थित पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story