राजभवन में 12वें दिन भी जारी रही परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025-26, विभिन्न मुकाबले सम्पन्न
लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यासितों एवं बच्चों के लिए आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025-26 के 12वें दिन मंगलवार को विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष वर्ग में 100 मीटर एवं 50 मीटर दौड़, टेबल-टेनिस, गिल्ली-डंडा तथा कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ सहभागिता की।
राजभवन परिसर में आयोजित इन प्रतियोगिताओं की उपयोगिता इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है कि इसके माध्यम से अधिकारी, कर्मचारी, अध्यासित एवं बच्चे आपसी संवाद, टीम भावना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए एक-दूसरे के और निकट आते हैं। इन परंपरागत खेलों की प्रमुख विशेषता यह है कि ये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त हैं। न्यूनतम संसाधनों में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करते हैं। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

