भाजपा विधायक के साथ हाथापाई करने वाले अवधेश सिंह के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, मुकदमा लिखने की मांग
लखीमपुर खीरी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट मारपीट का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। दिन भर रही गहमागहमी के बीच एक तरफ जहां भाजपा प्रदेश महामंत्री की ओर से अवधेश सिंह की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह सहित दो अन्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, तो वहीं व्यापारी अवधेश सिंह के खिलाफ लाम बंद हो गए हैं। मुकदमा दर्ज करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों का एक समूह तहरीर लेकर सदर कोतवाली भी पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सदर विधायक योगेश वर्मा और बखर काउंसिल खीरी जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच मारपीट हुई थी। उसमें अवधेश सिंह ने सदर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया था और विधायक का कुर्ता भी फट गया था। इस मामले में अब भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं व्यापारी राजू अग्रवाल के साथ व्यापारी संगठन खड़े नजर आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार की शाम बड़ी संख्या में व्यापारी सदर कोतवाली पहुंचे। सदर कोतवाल को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सदर विधायक योगेश वर्मा ने एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा को प्रार्थना पत्र देखकर आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर एसपी खीरी द्वारा उन्हें जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।