पान मसाला और तंबाकू अलग दुकानों पर बेचने के विरोध में उतरे व्यापारी

पान मसाला और तंबाकू अलग दुकानों पर बेचने के विरोध में उतरे व्यापारी
WhatsApp Channel Join Now
पान मसाला और तंबाकू अलग दुकानों पर बेचने के विरोध में उतरे व्यापारी


पान मसाला और तंबाकू अलग दुकानों पर बेचने के विरोध में उतरे व्यापारी


मेरठ, 03 जून (हि.स.)। पान मसाला और तंबाकू अलग-अलग दुकानों पर बेचने के आदेश का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के बैनर तले व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस पर रोक लगाने की मांग की।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों ने कहा कि हजारों सालों से व्यापारी घरेलू प्रयोग का सभी आवश्यक सामान अपनी दुकानों पर उपलब्ध कराता है, लेकिन खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा पान मसाला और तंबाकू को अलग-अलग दुकानों पर बेचने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश का सभी व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की। यदि व्यापारी विरोधी यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो व्यापारियों को सड़क पर उतरकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। इस अवसर पर राम अवतार बंसल, अतुल्य गुप्ता, सुशील जैन, विजय मान, दुर्गेश मित्तल, संजय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story