ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में गिरी, दो मजदूर दबकर मरे, एक घायल
गाजियाबाद, 23 मई(हि.स.)। भोजपुर थाना इलाके के गांव हृदयपुर भंडौला में गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसमें ट्रैक्टर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालात गंभीर है।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हृदयपुर भंडौंला निवासी उपेन्द्र जाटव, विनय जाटव और चन्द्रमणी जाटव खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। गुरुवार को तीनों मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान विनोद जाटव के खेत में गन्ने का बीज डालने गए थे। शाम के समय काम खत्म कर वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सैदपुर मार्ग स्थित नाले पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर बुग्गी अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे नाले में गिर गई। उपेन्द्र, विनय और चन्द्रमणी ट्रैक्टर के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो मजदूरों को मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।