आज़मगढ़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर -ट्राली नहर में पलटी, दो की मौत
आज़मगढ़ 23 नवम्बर, (हि. स.) जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव के पास गुरुवार को बालवरगंज से गंगुआ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर अचानक नहर में पलट गयी | हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 2 लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार रामअवध पुत्र बिहारी व ध्रुप पुत्र करमू निवासीगण गंगुआ, मकान बनवाने के लिए बालवरगंज से ट्रैक्टर - ट्राली पर सीमेंट लोड किये तथा ट्रैकटर पर बैठ कर नहर के रास्ते गंगुआ घर की ओर जा रहे थे । बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था तथा गोपलापुर गांव के पास नहर पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया । इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तो कूद गया परन्तु रामअवध व ध्रुप ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । आस पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नहर मे गिरी ट्रैक्टर व ट्राली को हटा कर दबे दोनों शव को बाहर निकाला तथा विधिक प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।