ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चालक की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चालक की मौत


ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चालक की मौत


बदायूं,11 दिसम्बर(हि. स.)। सोमवार को थाना सिविल लाइन के मुरादाबाद फरुखाबाद रोड स्थित बुधयाई मोड़ के पास हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर ट्रैक्टर ट्राली पर गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना कादरचौक का रहने वाले ट्रैक्टर चालक शिव सिंह ब्रजेश ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था। शिव सिंह सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर ले जा रहा था, इसी दौरान थाना सिविल लाइन के मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे स्थित बुधयाई मोड़ के पास हाईटेंशन बिजली का तार टूट कर ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से शिव सिंह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिव सिंह की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे उनके परिवार वाले व गांव के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। यहां के लोगों ने बताया कि यहां जर्जर लाइन होने की वजह से आए दिन फाल्ट होते हैं और बिजली के तार टूट कर भी गिरते हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी बिजली के तार नहीं बदल गए हैं। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने लोगों को समझकर शिव सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story