मीरजापुर: ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा, चालक और सहयोगी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर: ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा, चालक और सहयोगी की मौत


मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के अहराैरा थाना क्षेत्र में बुधधार काे खनन कार्य से लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से चालक और उसके सहयोगी की माैत हाे गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्ट के लिए भेजा

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि भलोई गांव निवासी राम लखन(45) अपने सहयोगी राम किसुन (43) के साथ रात भर पहाड़ में खनन पट्टा पर ट्रैक्टर कंप्रेसर से होलिंग कर रहा था। सुबह लौटते समय कंचनपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चकरोड के किनारे खेत में पलट गया। हादसे में दोनों लोग ट्रैक्टर कंप्रेसर के नीचे दब गए। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल ट्रैक्टर हटाकर दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story