डिजिटल कनेक्टिविटी की ओर बीएचयू,मोबाइल ऐप से उपलब्ध सेवाएं और सूचनाएं
—ऐप के माध्यम से विद्यार्थी दर्ज कर सकते हैं अपनी शिकायत
वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 40,000 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, तथा कर्मचारियों के लिए अब विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारी, चुनिंदा सेवाएं तथा सूचनाएं प्राप्त करना और भी आसान हो गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने “नमस्ते बीएचयू” नाम से एक मोबाइल ऐप शुरु किया है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की पहल पर आरंभ इस ऐप का उद्देश्य विश्वविद्यालय में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना, सेवाओं तथा सूचनाओं को सरलता के साथ प्रयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराना है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बेहतर कैंपस वातावरण व अनुभव मुहैया कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क़दम है।
“नमस्ते बीएचयू” ऐप को गूगल प्ले स्टोर तथा ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप पर विश्वविद्यालय के संस्थानों, संकायों, विभागों तथा वहां चलाए जा रहे शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, विश्वविद्यालय से जुड़ी आवश्यक जानकारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के नाम, पदनाम, फोन नंबर एवं ईमेल, आदि की जानकारी उपलब्ध है। प्रयोगकर्ता इस ऐप के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय की लाखों पुस्तकों, शोध पत्रों तथा ई-संसाधनों को देख सकते हैं तथा अपनी ज़रूरत की सामग्री ढूंढ कर अपना समय बचा सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अपने प्रवेश, परीक्षा, फीस अथवा किसी अन्य विषय से जुड़ी शिकायत को भी ऐप पर दर्ज कर सकते हैं। नमस्ते बीएचयू ऐप पर छात्रावासों के संरक्षक छात्रावास से जुड़ी शिकायतों को भी दर्ज कर सकते हैं, जिससे उनका जल्द से जल्द समाधान हो सके। ऐप पर विश्वविद्यालय के साथ साथ स्थानीय प्रशासन के आपातकालीन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस – बीएचयू के समन्वयक, प्रो. संजय कुमार ने बताया कि इस ऐप का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक ब्यौरा, पुस्तकालय, अवकाश, तथा आपातकालीन सम्पर्क समेत विश्वविद्यालय से जुड़ी आवश्यक जानकारी को सुलभता से विद्यार्थियों व शिक्षकों को उपलब्ध कराना है। आईओई के तहत आरंभ यह पहल डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देती है। “नमस्ते बीएचयू” ऐप की टीम की अगुवाई कर रहे विश्विद्यालय के सलाहकार टी. वी. प्रभाकरन ने बताया कि जल्द ही इस ऐप पर और भी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग सुविधा तथा सभी महत्वपूर्ण अधिसूचनाओं को उपलब्ध कराना शामिल है। विश्वविद्यालय के डेटाबेस में दर्ज मोबाइल फोन के माध्यम से विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी इस ऐप पर अपना अकाउंट बना कर “नमस्ते बीएचयू” का इस्तेमाल शुरु कर सकते हैं। यह विश्वविद्यालय इस तरह की ऐप आरंभ करने वाले देश के चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।