दुधवा नेशनल पार्क के आस-पास के युवकों को दी जाएगी टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग

दुधवा नेशनल पार्क के आस-पास के युवकों को दी जाएगी टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग
WhatsApp Channel Join Now
दुधवा नेशनल पार्क के आस-पास के युवकों को दी जाएगी टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग


लखनऊ, 23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कतर्निया घाट अभ्यारण्य दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीति टाइगर रिजर्व के आसपास रहने वाले 12वीं पास युवक-युवतियों को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इस प्रशिक्षण पर आने वाले व्यय को पर्यटन विभाग वहन करेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह तैयारी की जा रही है। कतर्निया घाट ईको-पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। यहां साल भर पर्यटक आते रहते हैं। यहां के सघन वन में विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु एवं पक्षी पाये जाते हैं। सुरम्य एवं मनोरम वातावरण होने के कारण पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है।

जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीति टाइगर रिजर्व महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन्हें भ्रमण कराने की जिम्मेदारी अभ्यारण्य के जिप्सी चालक निभाते हैं। ये अपने अनुभव के आधार पर अभ्यारण्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं। पर्यटन विभाग ईको-टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड तैयार करने की रणनीति बनायी है। इसके तहत स्थानीय युवकों को प्रशिक्षण देकर गाइड के रूप में तैयार किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story