पर्यटन मंत्री ने की जनसुनवाई, शिकायकर्ताओं के चेहरे पर दिखे संतुष्टि के भाव

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन मंत्री ने की जनसुनवाई, शिकायकर्ताओं के चेहरे पर दिखे संतुष्टि के भाव


फिरोजाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने जनता की समस्याओं को अधिकारियों की उपस्थिति में न केवल सुना बल्कि कुछ का निस्तारण त्वरित किया और कुछ के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

जन सुनवाई के दौरान नसीरपुर कस्बे से आया हुआ रामोतार जब अपनी समस्या लेकर पर्यटन मंत्री के पास पहुंचा कि नाले के पानी से उसकी फसल बर्बाद हो रही है तो इस पर पर्यटन मंत्री ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे संबंधित अधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कर समस्या को त्वरित दूर करने के निर्देश दिए। इसी तरह गांव फुलापुर निवासी आशीष कुमार ने 1 सितंबर 2024 को प्रधान के कार्यकाल की जांच करने का आदेश पर्यटन मंत्री से करवाया था। एडीईओ पंचायत इसमें नकुर कर रहा था। पर्यटन मंत्री ने त्वरित आदेश दिया कि ग्राम प्रधान की जांच कराकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए, जिससे सत्यता का ज्ञान हो सके। इसी तरह से वहां आई सभी जन शिकायतों की पर्यटन मंत्री ने सुनवाई करते हुए जनता को राहत प्रदान की। जनसुनवाई में आए हर नागरिक के चेहरे पर संतोषजनक उत्तर मिलने व शिकायत का सही निस्तारण होने से संतुष्टि का भाव दिख रहा था। जनसुनवाई के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story