पर्यटन मंत्री ने हाथरस हादसे में मृतक के परिजनों को सौंपे आर्थिक सहायता के चेक
फिरोजाबाद, 7 सितम्बर (हि.स.)। हाथरस सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने शनिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।
जनपद हाथरस में शुक्रवार को ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें रोडवेज बस व मालवाहक वाहन की भिडंत में फिरोजाबाद निवासी ईशरत अली पुत्र मुशीर शाह जो नया इमामबाडा हबीबगंज नई आबादी के निवासी है की इस दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। दुखद परिवार को शासन द्वारा तुरंत आर्थिक सहायता मुहैया कराई गयी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री की तरफ से 2 लाख व मुख्यमंत्री की तरफ से 2 लाख के चैक प्रदान किए। इस प्रकार कुल मिलाकर 4 लाख की आर्थिक सहायता शोक संतप्त परिवार को प्रदान की गयी।
पर्यटन मंत्री ने पीड़िता परिवार से कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर आए है।उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ मुख्यमंत्री व हम सब की पूरी संवेदनाऐं हैं।
भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी शोकाकुल परिजनों को प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व अपर जिलाधिकारी विशू राजा भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।