बरेका के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सहित कुल 8 कर्मचारी सेवानिवृत्त
वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में अगस्त माह के अंतिम दिन शनिवार को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सहित कुल 08 कर्मचारी सेवानिवृत हुए। कारखाना परिसर स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी सुशीला देवी, श्याम नारायण, सत्य प्रकाश, विभूति नारायण मिश्रा, कृष्णा प्रसाद, जे. आलम एवं श्रवण कुमार को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर भावभीनी विदाई दी तथा उन्हें अपने संचित धन को सरकारी संस्थानों में ही निवेश करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने समस्त सेवानिवृत कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं समाज कल्याण से संबंधित कार्य से जुड़े रहने तथा अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करने की सलाह दी। लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान भी किया गया। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान को प्रशासन भवन स्थित उनके कक्ष में मेडल एवं फोल्डर भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरेका प्रशासन भवन प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर चौहान को भाव-भीनी विदाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।