यूपी बोर्ड : हाईस्कूल टॉप टेन में 159 एवं इण्टर में 408 बच्चे शामिल
--हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम व इण्टर में सीतापुर के ही शुभम वर्मा टॉपर
प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में सीतापुर से हाईस्कूल की प्राची निगम एवं इण्टर में शुभम वर्मा रहे। टॉप टेन हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत (591/600) अंक पाकर तथा इण्टर में शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत (489/500) अंक पाकर टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में कुल 159 तथा इण्टरमीडिएट में 408 विद्यार्थी टॉप टेन की सूची में शामिल हैं।
यूपी बोर्ड के जारी परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में द्वितीय स्थान पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर 98.33 प्रतिशत, सीतापुर की नव्या सिंह एवं स्वाती सिंह 98 प्रतिशत, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर, प्रतापगढ़ से अर्पित तिवारी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। सीतापुर की वैष्णवी, जालौन की इशिका, प्रयागराज से राज सिंह फतेहपुर से दीपिका देवी व अम्बेडकर नगर से नमिता वर्मा ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा में द्वितीय स्थान पर 97.60 प्रतिशत के छह छात्र, 97.40 प्रतिशत के साथ पांच छात्र तृतीय स्थान, 97.20 प्रतिशत के सात छात्र चतुर्थ, 97 प्रतिशत के 17 छात्र पांचवें स्थान पर हैं। इस प्रकार दसवें स्थान तक कुल 408 छात्र शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।