खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का आला अधिकारियों ने लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का आला अधिकारियों ने लिया जायजा


गोरखपुर, 14 जनवरी (हि.स.)।खिचड़ी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज गोरखपुर एस चनप्पा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं की आवाजाही, प्रवेश–निकास व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल की तैनाती सहित भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खिचड़ी मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल को भी सक्रिय रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे खिचड़ी मेला शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story