बिजनौर में 8वें दिन भी नहीं हो सकी टोल टैक्स की वसूली, किसानों का धरना जारी

WhatsApp Channel Join Now
बिजनौर में 8वें दिन भी नहीं हो सकी टोल टैक्स की वसूली, किसानों का धरना जारी


बिजनौर, 9 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली लगातार आठवें दिन मंगलवार को भी नहीं हो सकी। टोल टैक्स की वसूली के विरोध में किसान टोल प्लाजा भनेड़ा पर आठवें दिन भी जमे हुए हैं |

मेरठ पौड़ी हाइवे-119 पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता हाइवे पर 8 दिनों से धरनारत हैं| किसानों का कहना है की हाइवे का पूरा निर्माण होने के बाद टोल टैक्स की वसूली हो तथा 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से टोल टैक्स कू वसूली न की जाये| धरना दे रहे किसानों से जिला प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की तीन दौर की वार्ता हो चुकी है जो बेनतीजा रही|

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story