हम सभी को मिलकर योग को घर-घर तक पहुंचाना है : बृजेश पाठक



-उप मुख्यमंत्री ने किसान पथ स्थित ड्रीम वैली में मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का किया शुभारंभ

लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। योग और ध्यान के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा उपचार के उद्देश्य से ड्रीम वैली, इंदिरा डैम, लखनऊ में एक मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया गया। इस अवसर पर बृजेश पाठक ने योग और ध्यान को स्वस्थ्य जीवन का आधार और उपचार का बेहतर व प्राकृतिक माध्यम बताते हुए कहा कि हम सबको जुट कर इसे घर-घर तक पहुंचाना है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पहले से योग को बढ़ावा देने के लिए जोर देते रहे हैं। हमें खुशी है कि आज पूरी दुनिया योग के प्रति जागरूक हो चुकी है। हमारा भी कर्तव्य है कि इसे घर-घर तक पहुंचाएं और लोगों को इसके फायदों को बताएं। स्वास्थ्य खराब होने पर हम दवा का प्रयोग करते हैं, लेकिन योग ऐसी विधा है, जिसको अपनाने से स्वास्थ्य खराब नहीं होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इस पहल को सार्थक बताते हुए कहा कि पारंपरिक पद्धतियों के द्वारा जन सामान्य का उपचार कम खर्च में किया जा सकता है। इस अवसर पर वृंदावन से आए आलोक कृष्ण गोस्वामी महाराज ने कहा कि,सनातन धर्म में योग और ध्यान को तन-मन की सभी व्याधियों का बेहतर उपचार माना जाता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद कुसुम राय ने कहा कि आयुष और भारतीय चिकित्सा पद्धति नें कोविड जैसी महामारी में कवच की तरह काम करके, पूरे विश्व को योग और आयुर्वेद की शक्ति का एहसास कराया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् राजेश राय ने कहा कि अबसे यहां लोगों को नियमित रूप से, विशेषज्ञों द्वारा योग, ध्यान और पारंपरिक तथा प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। साथ ही यहां प्रज्जवलित अखंड दीप, निरंतर भारतीय गौरव का स्मरण कराता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन शरद मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचार के साथ एक अखंड दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बृजेंद्र सिंह,एमएलसी पवन सिंह चौहान,नम्रता पाठक,मदसूदन दीक्षित,रामानंद फाउंडेशन के आनंद महाराज, विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष विपिन पांडे, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story