आज सफेदपोश नेता लोग हिंदू को बांट रहे - डाॅ. दिनेश शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
आज सफेदपोश नेता लोग हिंदू को बांट रहे - डाॅ. दिनेश शर्मा


लखनऊ, 01 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश धनगर समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे राज्यसभा सदस्य डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से इस राष्ट्र में हिंदू को बांटा गया है। आज सफेदपोश नेता लोग हिंदू को बांट रहे हैं। जाति के नाम पर हिंदू को बांटा जाता है। जातियों को आपस में लड़ाया जाता है। ऐसे ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि हिंदू बटेगा तो कटेगा। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। यह बेहद गहरी सोच है। इसके लिए धनगर समाज को बिल्कुल नहीं बंटना है। एक रहना है और हिंदू बन के रहना है।

लखनऊ के दारुलसफा में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग चेहरा बदल के आज हिंदू को बांट रहे हैं। बांग्लादेश में जब हिंदू का संकट आया तो वहां की पीड़ा देखकर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ही कुछ बोला। क्या किसी कांग्रेस के नेता ने बांग्लादेश की हिंदुओं पर कुछ बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के धनगर समाज की जिम्मेदारी है कि पूरा समाज एक रहे, एकजुट रहे और हिंदू बनकर रहे। किसी भी स्थिति में बंटे न, हर प्रकार से आपको बांटने की कोशिश होगी लेकिन किसी भी स्थिति में आपको राष्ट्र और हिंदू से अलग नहीं होना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story