आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही : अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही : अजय राय


आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही : अजय राय


वाराणसी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस व शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से मेधावी बालिकाओं में साइकिल वितरित किया। मिर्जामुराद के ग्राम नागेपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ग्रामीण क्षेत्र के 51 मेधावी छात्राओं को साइकिल, स्कूल बैग, पढ़ने लिखने की सामग्री प्रदान किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। परिवार और देश समाज का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को सशक्त बनाने व उनके सपनों को साकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता हम सबकी जिम्मेदारी है। बालिकाओं को समान अवसर, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा प्रदान करना न केवल उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह हमारे देश समाज की समृद्धि और विकास के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम का संयोजन सामाजिक संस्था लोक समिति और आशा ट्रस्ट के सहयोग से हुआ। समिति के नंदलाल मास्टर ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वाराणसी जिलाध्यक्ष वाराणसी राजेश्वर सिंह पटेल, अदिति पटेल, राजीव गौतम, केशव वर्मा, डाॅ. एच एन सिंह, संतोष मौर्या आदि ने भागीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story