विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में आज 63,030 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज स्नातक एवं परास्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की गईं, जिसमें कुल 63,030 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षार्थियों में कुल 25,310 छात्र और 37,720 छात्राएं शामिल रहीं।

254 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा के दौरान कुल 254 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें 124 छात्र एवं 139 छात्राएं थीं। परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग का कोई भी मामला सामने नहीं आया। प्रथम पाली में कुल 8,743 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें 4,700 छात्र और 4,043 छात्राएं शामिल थीं। द्वितीय पाली में कुल 15,747 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिसमें 8,781 छात्र और 6,966 छात्राओं ने भाग लिया। तृतीय पाली में सबसे अधिक 38,540 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 11,829 छात्र और 26,711 छात्राएं सम्मिलित हुईं।

परीक्षा के दौरान स्नातक स्तर पर समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, जूलॉजी, गणित, भौतिकी विभाग सहित कुल 6 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story