किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया तेलांगाना
प्रतापगढ़, 18 दिसम्बर (हि. स.)। अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष-2023 के अन्तर्गत मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के 50 कृषकों के एक बैच को भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान राजेन्द्र नगर हैदराबाद-तेलंगाना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर बस से उन्हें रवाना किया ।
कृषकों का दल संस्थान में पहुॅचकर श्री अन्न की फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें तथा मिलेट्स से निर्मित होने वाले उत्पाद एवं उनके उपभोग व स्वास्थ्य को उनसे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्राप्त करेगें। उनके द्वारा प्राप्त की गयी जानकारी को उनके माध्यम से जनपद के अन्य कृषकों को गोष्ठी, मेला के माध्यम से प्रदान करायी जायेगी जिससे अधिक से अधिक कृषकों को मिलेट्स के प्रति जागरूक/प्रेरित किया जा सके जिसके दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से महिला एवं पुरूष कृषकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराया जा रहा है। एफ0पी0ओ0 एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को शामिल किया गया है।
महिला कृषकों में सरोजा, कमला, गीतांजली, मालती आदि सहित कुल 20 महिला कृषक तथा पुरूष कृषकों में राजेन्द्र सिंह चौहान, शिव प्रसाद, राम प्यारे, शेर बहादुर सिंह, जवाहिर सिंह, अभय प्रताप, त्रिभुवन सिंह आदि सहित कुल 30 पुरूष कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों से अनुरोध किया है कि मिलेट्स फसलों एवं उत्पादों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर स्वयं अपनाने के साथ अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक कृषकों को मिलेट्स के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, अजय सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, शारदाकान्त तिवारी आदि मौजूद रहे। कृषकों का दल संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर 24 दिसम्बर को जनपद में पहुॅचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।