देश हित में मोदी के संकल्पों को पूरा करने के लिए जीत दिलाना आवश्यक : योगी आदित्यनाथ

देश हित में मोदी के संकल्पों को पूरा करने के लिए जीत दिलाना आवश्यक : योगी आदित्यनाथ
WhatsApp Channel Join Now
देश हित में मोदी के संकल्पों को पूरा करने के लिए जीत दिलाना आवश्यक : योगी आदित्यनाथ


बिजनौर, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर के चांदपुर में हिन्दू इंटर कॉलेज खेल मैदान में भाजपा व रालोद के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा देशहित में लिये गये संकल्पों को पूरा करने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा । यहां पर भाजपा और रालोद मिलकर कर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चन्दन चौहान को आप लोग जीत दिलाकर संसद में भेजने का काम करना होगा।

पहले गन्ना किसानों को 10-10 साल नहीं होता था भुगतान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले 10-10 साल तक गन्ना किसानों को भुगतान नहीं होता था। ऐसे में वे साहूकारों से सूद पर पैसा लेने के लिए मजबूर थे, लेकिन आज प्रदेश में 120 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिलें एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं। शेष 15 चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। अगर वह समय पर गन्ने का भुगतान नहीं करेंगी तो उसे नीलाम करके अन्नदाता किसानों को चीनी मिल का मालिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने देश हित में जो कार्य किए हैं, उसकी वजह से आज देश और दुनिया में डंका बज रहा है। पहली बार अन्नदाता किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना है। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ऋण माफी योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाएं बखूबी करती हैं। इसके साथ ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’भारत रत्न’ देकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाता किसानों का सम्मान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है जो आज का दिन और सभा सौभाग्य का दिन है। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि हृदय से प्रणाम करता हूं और लोगों का अभिनन्दन करता हूं।

इनसे पूर्व सभा को चन्दन चौहान, सांकेन्द्र चौधरी, एमएलसी अशोक कटारिया। केबिनेट मंत्री अनिल कुमार रालोद और वन्दना वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

सभा का सफल संचालन भाजपा की पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने किया। सभा स्थल पर विकास गुप्ता राकी, अवनीश त्यागी , विवेक कर्णवाल बिजनौर पालिका अध्यक्ष इन्द्रिरा सिंह, झालू पालिका चेयरमैन लौकेन्द्र सिंह, आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story