तनाव खत्म करने के लिए करें पद्मासन और भ्रामरी : डा. अमरजीत यादव

WhatsApp Channel Join Now
तनाव खत्म करने के लिए करें पद्मासन और भ्रामरी : डा. अमरजीत यादव


लखनऊ, 04 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में योग जीवन पद्धति विषयक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान जीवन शैली को विकसित करने वाले आसनों ,प्राणायाम, ध्यान ,योग मुद्रा इत्यादि का अभ्यास योग विशेषज्ञ कृष्ण दत्त मिश्रा द्वारा कराया गया। योगिक जीवन में आहार से सतों गुण की वृद्धि करके उन्नतशील जीवन दर्शन को प्रस्तुत करता है।

फैकल्टी के को-आर्डिनेटर डा. अमरजीत यादव ने बताया कि योग एक जीवन प्रथा है ताड़ासन, हस्त उत्ता, आसन अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी, ध्यान के अभ्यास से शरीर की जीवन शक्ति बढ़ती है। डायबिटीज के लिए अर्ध मत्स्येंद्र आसन, उच्च रक्तचाप के लिए शवासन, शशांक आसन, बाल आसन, दमा के लिए गोमुखआसन, वक्रासन तथा भ्रामरी प्राणायाम उपयोगी है। आज के युग में तनाव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। तनाव विसर्जन के लिए पद्मासन, शवासन तथा भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए।

डॉक्टर यादव ने बताया कि मौसमी फल और सब्जियों में उस मौसम में होने वाली बीमारियों का इलाज कुदरती फल और सब्जियों में भेज देती है इसलिए फल और सब्जियों का उपयोग रोग से बचाव के लिए अधिकाधिक करना चाहिए। कार्यशाला में प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि जीवन में आदर्श जीवन शैली अपनाने के लिए शारीरिक अनुशासन, मानसिक अनुशासन, सामाजिक अनुशासन एवं आध्यात्मिक अनुशासन होना चाहिए योग के अभ्यास से जीवन में अनुशासन बढ़ता है कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा डॉक्टर उमेश कुमार शुक्ला डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा डॉक्टर रामनरेश शोभित सिंह तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story