टीएमयू स्टूडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोरेट्री की विजिट

टीएमयू स्टूडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोरेट्री की विजिट
WhatsApp Channel Join Now
टीएमयू स्टूडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोरेट्री की विजिट










- फॉरेंसिक के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं : प्रो. पीएल साहू

मुरादाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्रों ने सोमवार को नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेट्री-एनडीटीएल की एजुकेशनल विजिट की। भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्पोर्ट्स में प्रयोग किए जाने वाली नशीली दवाइयों और स्टेरॉइड्स के सैंपल कलेक्शन से लेकर परीक्षण क्रियाविधि के बारे में विस्तार से जाना। एनडीटीएल में स्टुडेंट्स ने सैंपल प्रीप्रेशन, चेन ऑफ कस्टडी के संग-संग जीसीएमएस, एचपीएलसी, जीसीआईआरएमएस, एचआरएमएस, इम्यूनोएस्से इस्ट्रूमेंट और ग्रोथ हार्मोंस के परीक्षणों की कार्यप्रणाली को भी जाना।

इस अवसर पर एनडीटीएल के निदेशक प्रो. पीएल साहू ने कहा कि स्टूडेंट्स ही देश के भविष्य हैं। फॉरेंसिक के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए पूर्ण फोकस जरूरी है। स्टूडेंट्स ने डोपिंग, हार्मोंस, स्पोर्ट्स फॉरेंसिक आदि से जुड़े विभिन्न सवाल भी प्रो. साहू से किए। इस मौके पर फैकल्टीज़- एचओडी श्री रवि कुमार, श्री योगेश कुमार, सुश्री अंशिका श्रीवास्तव के संग-संग एमएससी फॉरेंसिक के स्टूडेंट्स- अजय प्रताप, अंजलि वर्मा, इशिका सक्सेना, सुनुबिया रहमान आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story