(अपडेट) तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा की माैत
टीएमयू मीडिया प्रभारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, घायल छात्रा को टीएमयू हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी बचाया न जा सका
मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। थाना मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में गुरुवार को परिसर में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदी जनपद संभल निवासी बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा का विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टीएमयू हॉस्पिटल में उपचार कराया जा रहा था।
टीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनपद संभल के थाना क्षेत्र असमोली निवासी दीक्षा पाल पुत्री जन्म सिंह विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा है। गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग वह परिसर में स्थित एक बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से नीचे कूद गयी। तुरंत ही छात्रा को टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज़ प्रारंभ कर दिया गया। छात्रा की क्लास कोऑर्डिनेटर द्वारा दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग दुर्घटना की जानकारी देने हेतु छात्रा के पिताजी को फ़ोन किया गया। एमपी सिंह ने आगे बताया कि कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल द्वारा भी छात्रा के पिता को घटना के बारे में दोपहर 3 बजकर 28 मिनट सूचित कर दिया गया। इसके साथ ही तत्काल थाना पाकबड़ा पुलिस पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया।
टीएमयू मीडिया प्रभारी ने रात्रि में पुनः विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेहद पीड़ा से सूचित कर रहे हैं,टीएमयू हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा पाल को बचाया नहीं जा सका है। इस दुखद घड़ी में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय परिवार मृतक छात्रा के परिवार के साथ खड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

