तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 19 शिक्षका नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित
मुरादाबाद, 06 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में रोटरी क्लब ऑफ मुरादाबाद की ओर से शुक्रवार को टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन समेत 19 शिक्षकों नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं सेंट्रल एडमिन टीम के छह सदस्यों को भी अवार्ड दिया गया।
इस मौके पर टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन के संग-संग वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, रोटरी क्लब आफ मुरादाबाद की ओर से प्रेसिडेंट कर्नल अतुल भटनागर, कोषाध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। संचालन डा. माधव शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।