मिमिक्री कर टीएमसी सांसद ने संवैधानिक पद की गरिमा को पहुंचाई ठेस : असीम अरुण
कानपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा का लगातार बढ़ रहे जनाधार से विपक्ष के लोग इस कदर खिसिया गये हैं कि नैतिकता ही भूले जा रहे हैं। हाल ही में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में जिस प्रकार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाया है, उससे संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंची है। यह कोई कामेडी शो का विषय नहीं है बल्कि एक गम्भीर विषय है। उनका निलम्बन किया गया है वो बिल्कुल सही निर्णय रहा होगा। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने कही।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने गुरुवार को कानपुर का दौरा किया। वह सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज आडोटोरियम के एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात एक पुस्तक का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को लेकर सजग हैं। मिशन शक्ति योजना और अन्य योजनाओं के तहत महिलाओं को उनका लाभ मिल रहा है। लोकसभा में हुयी घटना के सम्बंध में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि वह घटना बहुत ही निंदनीय है और जो मूल घटना सुरक्षा सम्बंधित थी। उसके लिए एजेंसियां काम कर रही हैं, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी और अब ऐसे व्यापक प्रबंध होने चाहिए जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।